

ठंड में बंदर और उसके बच्चे कुछ इस तरह कोल्ड ड्रिंक की पार्टी करते हुए
वीडियो में देखें बंदर किस प्रकार कोल्डड्रिंक पी रहा है

नैनीताल। सोमवार को दोपहर के समय हल्की बारिश और कोहरा के साथ साथ ठंडे के बीच बंदर अपने बच्चे के साथ कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर कुछ इस तरह कोल्ड ड्रिंक का आनंद लेता दिखाई दिया तो उसका एक वीडियो बना लिया गया।
बता दें कि जू रोड पर एक बंदर अपने बच्चों के साथ कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर घर की दीवार के ऊपर बैठकर बोतल के ढक्कन को खोलने लगा लेकिन बोतल का ढक्कन खुला नहीं और बोतल में स्टीकर को दांतो से काटने लगा। काटते काटते बोतल में छेद हो गया जैसे ही बंदर ने बोतल को हिलाया तो दीवार के ऊपर कोल्ड ड्रिंक गिरी तो बंदर और उसका बच्चा दीवार में चाटते हुए कोल्ड ड्रिंक का स्वाद चखने लगे फिर बोतल हिलाई फिर नीचे कोल्ड ड्रिंक गिरी और उसे चाट चाट कर कोल्ड ड्रिंक का मजा लेते रहे जिसका वीडियो बना लिया गया। वीडियो में देखें किस प्रकार बंदर अपने बच्चों के साथ कोल्ड ड्रिंक का आनंद लेता हुआ दिखाई दे रहा है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। सोमवार को दोपहर के समय हल्की बारिश और कोहरा के साथ साथ ठंडे के बीच बंदर अपने बच्चे के साथ कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर कुछ इस तरह कोल्ड ड्रिंक का आनंद…