

बस में खोया मोबाइल चंद मिनटों में तल्लीताल पुलिस ने खोजा, मोबाइल मिला 60 साल की महिला पर,
वीडियो में देखें पुलिस को दी बधाई

नैनीताल। दिल्ली से नैनीताल बस में बैठकर आए पर्यटकों का विवो मोबाइल बस में चुरा लिया। तल्लीताल पुलिस ने रोडवेज में तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से मूलनिवासी पहाड़ के लोग नैनीताल पहुंचे थे इसी बीच रोडवेज में मोबाइल चुरा लिया गया। पर्यटकों ने तल्लीताल डांठ चौकी पर शिकायत दर्ज की और तल्लीताल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थोड़ी देर में ही 60 साल की महिला से उक्त चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने पर्यटकों के सामने महिला को हिदायत देकर छोड़ दिया। तल्लीताल पुलिस ने अपील की है कि किसी का भी समान मोबाइल फोन पर्स लावारिस पड़ा मिलता है तो उसे घर ना ले जाकर तल्लीताल पुलिस को सौंप दें यदि कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए पर्यटकों ने उत्तराखंड पुलिस एवं तल्लीताल पुलिस को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी है। टीम में एसआई श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबल चनी राम और चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा शामिल थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। दिल्ली से नैनीताल बस में बैठकर आए पर्यटकों का विवो मोबाइल बस में चुरा लिया। तल्लीताल पुलिस ने रोडवेज में तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली…