नैनीताल के होटल के एक हिस्से में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान,
दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
वीडियो में देखें लगी आग का भयानक रूप

शेयर करें -


नैनीताल। मल्लीताल स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में भीषण आग लग गई। फायर सर्विस(दमकल विभाग)की तीन गाड़ियों ने होटल में पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
नैनीताल में मल्लीताल ए.टी.आई.के सामने शुक्रवार देर शाम विक्रम विंटेज होटल के एक हिस्से में अचानक आग लग गई। होटल कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की तरफ से आग बुझाने के लिए पहले छोटी गाड़ी भेजी गई, बाद में दूसरी छोटी गाड़ी और आ गई लेकिन आग काफी लगी हुई थी, फिर आग के विकराल रूप को देखते हुए बड़ी गाड़ी को भेजा गया। बेकाबू आग के कारण बाहर से भी फायर सर्विस की गाड़ी मंगाई गई। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों और होटल स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आग इतनी भीषण थी कि उससे होटल की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जल गई। आग से होटल स्वामी का निजी घर और होटल के कुछ कमरे बुरी तरह से जल गए। बताया जा रहा है कि आग से होटल स्वामी को लाखों रुपयों का नुक्सान हो गया है। आग की सूचना के बाद, घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि इस क्षेत्र में कई जजों, विशिष्ठ लोगों के घरों के साथ कुछ होटल भी हैं जिन्हें खतरा हो सकता था।

Image is not loaded
Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। मल्लीताल स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में भीषण आग लग गई। फायर सर्विस(दमकल विभाग)की तीन गाड़ियों ने होटल में पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।नैनीताल में मल्लीताल ए.टी.आई.के सामने शुक्रवार देर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page