टैक्सी बाइक चालक पर झपटा गुलदार, पैर में पंजा मारकर किया घायल


नैनीताल। बीती रात्रि टैक्सी बाइक चालक के ऊपर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले से टैक्सी बाइक चालक घबरा गया और बाइक को तेज भगा कर जान बचाई और रात्रि में ही बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया।
जानकारी के अनुसार
आयारपाटा क्षेत्र के शेरवुड कॉलेज तल्लीताल निवासी फैजान पुत्र गयासुद्दीन 26 जनवरी की रात टैक्सी बाइक से सवारी को छोड़ने जा रहा था इसी बीच ऑल सेंट्स कॉलेज के समीप रोड पर गुलदार ने दाहिने पैर पर पंजा मारा तो टैक्सी बाइक चला रहे फैजान घबरा गया। उसने अपने और सवारी को बचाते हुए बाइक को तेजी से भगा दी और गुलदार दूसरी तरफ चला गया। फैजान ने सवारी को उसके स्थान पर छोड़ा और
घबराते हुए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया। फैजान ने प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचना देने के बाद क्षेत्र में से गुलदार पकड़ने की मांग की है।
Related

नैनीताल। बीती रात्रि टैक्सी बाइक चालक के ऊपर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले से टैक्सी बाइक चालक घबरा गया और बाइक को तेज भगा कर जान बचाई और रात्रि में ही बीडी…