
ताल चैनल के दीपक बिष्ट उर्फ दीपू नहीं रहे,
अंतिम और आखरी रही गणतंत्र दिवस की कवरेज



नैनीताल। ताल चैनल से जुड़े एवं समाजसेवी दीपक बिष्ट उर्फ दीपू का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।
बता दें कि दीपू बिष्ट सुबह गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान ताल चैनल के लिए कवरेज कर अपने घर स्टोनले कंपाउंड अपने घर गया था। थोड़ी देर बाद उनके सीने में तेज दर्द उठा और पत्नी ने सीना मला ही था। दर्द तेज उठने के कारण उसे बीडी पांडे अस्पताल ले आए। चिकित्सकों ने दीपू बिष्ट की जांच कर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दीपू बिष्ट के निधन की सूचना पाते ही नगर वासियों और पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
दीपक बिष्ट ने यूट्यूब चैनल डी धूम में भी इतिहास से संबंधित कई खोजें यूट्यूब में डालकर लोगों को दिखाया था और डी धूम में जल्द कामयाबी हासिल की थी।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। ताल चैनल से जुड़े एवं समाजसेवी दीपक बिष्ट उर्फ दीपू का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।बता दें कि दीपू बिष्ट सुबह गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान ताल चैनल के लिए…