

गाड़ी का हुआ ब्रेक फेल, बाल बाल बचा चालक
सड़क पर पलटी गाड़ी का देखें वीडियो

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में चील चक्कर मोड़ के पास गाड़ी के ब्रेक फेल होने पर गाड़ी चालक ने अपनी सूझबूझ के साथ गाड़ी को पहाड़ी के किनारे दीवार से टकरा दिया, जिससे गाड़ी सड़क में पलट गई और हादसा होने से बच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को हुंडई की एक्सेंट वाहन संख्या यूके 04 टीए7146 नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। चील चक्कर मोड के पास गाड़ी जैसे धीरे हुई तो चालक ने मोड़ पर ब्रेक मारा लेकिन ब्रेक नहीं लगा जिससे गाड़ी अनियंत्रित होने लगी। ओखल कांडा निवासी चालक नवीन ने सूझबूझ के साथ वाहन को पहाड़ी से लगी दीवार में टकरा दिया जिससे वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन में चालक नवीन ही थे और वह बाल बाल बच गया। घटनास्थल पर तल्लीताल एसओ रोहिताश सागर और पुलिस की टीम
पहुंची। घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के ब्रेक फेल होने के बाद गाड़ी सड़क पर पलट गई और कोई हादसा होने से बच गया।


Related


नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में चील चक्कर मोड़ के पास गाड़ी के ब्रेक फेल होने पर गाड़ी चालक ने अपनी सूझबूझ के साथ गाड़ी को पहाड़ी के किनारे दीवार से टकरा दिया, जिससे गाड़ी सड़क में पलट…