

पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जन्तवाल ने दी श्रद्धांजलि – – – –

अत्यंत दुखद!
पांयल होटल वाले (तल्लीताल नैनीताल) निवासी प्रेम सिंह नेगी जी नहीं रहे!
हम सभी साथीगण उन्हें मुन्ना दाज्यू से ही सम्बोधित करते थे!
उनके देहावसान की खबर ने सभी जानने वालों को ब्यथित कर दिया! वे सरल, शिष्ट व लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति थे!
उनसे हम सभी का बहुत पुराना परिचय था, एक दौर में उनसे काफी बातचीत हुआ करती थी! सामाजिक गतिविधियों में हमेशा हैासला अफजाई व सहायता करते रहे,जिसके लिए हम सदैव उनके कृतज्ञ रहेंगे ।
उनके निधन से नैनीताल ने एक नेक इन्सान को खो दिया है
उनके पुत्र सचिन नेगी वर्तमान में नगरपालिका परिषद नैनीताल के अध्यक्ष हैं!
परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत पावन आत्मा को चिर शांति प्रदान करें,परिजनों मित्रों व शुभचिंतकों को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें!
ऊँ शांति शांति!
सभी साथियों व उत्तराखंड क्रान्ति दल की ओर से विनम्र क्षृदाजलि।


Related Posts


शेयर करें – अत्यंत दुखद!पांयल होटल वाले (तल्लीताल नैनीताल) निवासी प्रेम सिंह नेगी जी नहीं रहे!हम सभी साथीगण उन्हें मुन्ना दाज्यू से ही सम्बोधित करते थे!उनके देहावसान की खबर ने सभी जानने वालों को ब्यथित कर दिया!…